सिदुली में बम मिलने से हड़कंप
अंडाल । अंडाल थाना क्षेत्र के सिदुली स्थित बाध्यकर पाड़ा में शुक्रवार की देर संध्या दो सॉकेट बम बरामद होने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गयी। सूचना पाकर बनबहाल फांडी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बड़ी सावधानी से बम को अपनी हिफाजत में ले लिया एवं थाना ले गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाध्यकर पाड़ा के एक सुनसान स्थान पर रखे गए बम पर इलाके के कुछ लोगों की नजर पड़ी। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बम को हिफाजत में लेने के बाद किसने एवं किस उद्देश्य से यहां बम रखा था। पुलिस इसकी जांच में जुट गई। वहीं खान्द्रा ग्राम पंचायत के प्रधान श्यामल अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की उक्त जगह पर पहले से बम रखा हुआ है। मौके पर पहुंचने के पहले बनबहाल फाड़ी पुलिस पहुंचकर बम बरामद कर लेकर चली गई। उन्होंने कहा कि उक्त जगह पर बम किसने या फिर किस उद्देश्य से यहां रखा था। पुलिस इसकी जांच कर रही है। बहुत जल्द मामले की पता चल जाएगी।