विभिन्न मांगों के समर्थन में रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से किया गया गेट मीटिंग
अंडाल । ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस अंडाल शाखा 2 की ओर से शुक्रवार को अंडाल अप-डाउन सिक लाइन के पास गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस गेट मीटिंग के दौरान रेलवे के निजीकरण को रोकना, रेलवे कर्मचारियों के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करना, एनपीएस को तत्काल निरस्त करना था। इस मौके पर ईआरएमसी के अंडाल शाखा अध्यक्ष एस सरकार, शाखा सचिव अशोक कुमार के नेतृत्व में वाहनों की भराई करना आदि की मांग की गई। इस कार्यक्रम में आरपीएफ/डाक (यार्ड)/अंडाल, आरआईबी/आसनसोल के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा एसआईबी के कर्मी के अलावा संगठन के लोग उपस्थित थे।