रानीगंज थाना अधिकारियों के सक्रिय पहल को चेम्बर ने किया सराहना
रानीगंज । रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप
बाजोरिया के नेतृत्व में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। इस मौके पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अरुण भर्तिया, रोहित खेतान, मनोज केसरी सहित चेंबर के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। संवाददाता सम्मेलन के दौरान चेंबर के पदाधिकारियों ने बताया कि कि 26 जनवरी को गौर बाजार के एक व्यवसायी का रानीगंज में 2 लाख 20 हजार की चोरी हुई थी। चेंबर की ओर से रानीगंज थाना को इस संबंध में जानकारी दी गई थी। रानीगंज थाना की तत्परता से चोरों को न सिर्फ पकड़ा गया। बल्कि व्यवसायी के पास से चोरी रकम का एक बहुत बड़ा हिस्सा भी बरामद कर लिया गया। इसके लिए चेंबर के पदाधिकारियों ने रानीगंज थाना के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। वहीं वरुण घोष नामक जिस व्यवसायी के पैसे चोरी हुए थे। वह भी इस संवाददाता सम्मेलन के दौरान मौजूद थे। उन्होंने भी कहा 26 जनवरी को वह गौर बाजार से रानीगंज सामान की खरीदारी करने आए थे और बाजार में उनका अपना व्यवसाय है लेकिन उनके गाड़ी से 2 लाख 20 हजार रुपया चुरा लिए गए थे। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स को दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा किए गए त्वरित कार्रवाई के कारण 2 लाख 20 हजार रुपए में से अब तक 1लाख 47 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने रानीगंज के सभी पदाधिकारियों और थाना के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह की त्वरित कार्रवाई से रानीगंज में व्यवसाईक माहौल सुधरेगा और सुरक्षित महसूस कर सकेंगे। वहीं रानीजनज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने भी अधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि जिस तरह से चेंबर द्वारा घटना को थाना के अधिकारियों के संज्ञान में लाते ही उन्होंने त्वरित कार्रवाई की इससे आने वाले समय में रानीगंज में व्यवसायियों के लिए व्यापार करने का माहौल और भी ज्यादा सुरक्षित होगा और रानीगंज में व्यापारियों के लिए एक अच्छे माहौल का निर्माण किया जा सकेगा। वही रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अरुण भर्तिया ने भी रानीगंज थाना के अधिकारियों को धन्यवाद दिया और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन के संज्ञान में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा रानीगंज के व्यापारियों की समस्याओं को लाया गया है। इनमें अंडाल एयरपोर्ट से जयपुर गुवाहाटी के लिए रोज उड़ान चालू करने, रानीगंज को सब डिवीजन का दर्जा वापस देने, रानीगंज से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग की गई है। इसके साथ ही सभी को कोरोना नियम का पालन करते हुए 50 फीसदी अटेंडेंस के साथ स्कूल खोलने की भी मांग की गई।