चांदमारी में रेलवे ने जारी किया रेल क्वार्टर खाली करने का नोटिस
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 23 नंबर वार्ड अंतर्गत चांदमारी रेल क्वार्टर में अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाने के लिए शुक्रवार रेलवे की ओर से नोटिस जारी किया गया। इस संदर्भ में यहां रह रहे लोगों का कहना है कि सुबह अचानक रेलवे के कुछ अधिकारी आए और उनसे नोटिस पर दस्तखत करने के लिए कहां। जब यहां के लोगों ने उन अधिकारियों से पूछा कि इसमें क्या लिखा है तो उन्होंने कहा यह घर खाली कराने का नोटिस है। पर यहां के लोगों ने कहा कि वह लोग तब तक इन क्वार्टर को खाली नहीं करेंगे जब तक रेलवे की ओर से उन्हें कहीं और बसाने का इंतजाम नहीं किया जाता है। इनका कहना है कि हर 6 महीने साल में इनको नोटिस थमा दिया जाता है। लेकिन इनको कहीं और बसाने के लिए रेलवे की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जाता। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह लोग डीआरएम कार्यालय गए थे और डीआरएम से गुहार लगाने की कोशिश की थी। लेकीन उनको अंदर घुसने तक नहीं दिया गया। इनका कहना है वह अपने परिवार को लेकर कहां जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनके पास आर्थिक क्षमता नहीं है। यही कारण है कि उनको इस तरह से रहना पड़ रहा है। वहीं 23 नंबर वार्ड की टीएमसी प्रत्याशी सीके रेशमा रामकृष्णन सूचना पाते ही मौके पर पहुंची। ने कहा कि हर नए डीआरएम के आने के बाद रेल क्वार्टर में रहने वाले लोगों को नोटिस देकर घर खाली करने को कहा जाता है। खानापूर्ति करने के लिए इनको नोटिस थमा देता है। लेकिन ये लोग कहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि इनको हटाने से पहले इनको रेलवे कि तरफ से कहीं और बसा दिया जाए। उन्होने कहा कि यह लोग थोड़ा थोड़ा कर के उन घरों के पैसे चुका देंगे। वहीं निर्दल उम्मीदवार मिथलेश दास भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों के साथ किसी प्रकार की कोई विवाद न हो सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर लोगों को शांत करा कर मामले को शांत किया। वहीं रेलवे के अधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर लोगों को 2 महीने का समय दिया गया। यह बोलकर रेलवे अधिकारी चले गए।