लाला लाजपत राय की जयंती श्रद्धा से मनायी गई
बर्नपुर । बर्नपुर 8 नम्बर बस्ती स्थित लाला लाजपत नव युवक संघ की ओर से शुक्रवार को पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जंयती श्रद्धा से मनाई गई। इस मौके पर न्यू टाउन मेन रोड में लाला लाजपत राय की स्टैच्यू पर सादगी से जयंती समारोह का आयोजन किया गया। वहीं संघ प्रांगण में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर झंडोतोलन किया गया। संघ के पदधारी और सदस्यों ने चौक पर लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर 75 नम्बर वार्ड के तृणमूल प्रत्याशी कंचन मुखर्जी और महात्मा गांधी हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक मिश्री लाल यादव ने संयुक्त रूप से संघ परिसर में झंडोतोलन किया। मौके पर राष्ट्रीय गीत गाया। इस मौके पर लालाजी के मार्ग पर चलने और मानवता की सेवा के क्रम को आगे भी जारी रखने का आह्वान किया गया। सभी के बीच मिठाईयां बांटी गई। मौके पर राम रतन मोहन चौबे, निरापद राय, महात्मा गांधी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक जैनुल आवेदीन, भूषण कुमार, दिनबंधु मुखर्जी, दयामय माजी, बुला सान्याल, सत्यनारायण यादव, संजय मंडल, संजय सिंह, मो.आजाद सहित संघ के अन्य सदस्य मौजूद थे।