खुट्टाडीह मोड़ के पास ईसीएल के डंपर से एक ही दिन दो दुर्घटनाएं, गुस्साए स्थानीयों ने ईसीएल के कई डंपरों के शीशे तोड़े
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के खुट्टाडीह मोड़ के पास ईसीएल का डंपर मार्ग परिवर्तित कर रहा था। इससे अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल चालक वाहन समेत पास के एक गड्ढे में जा गिरा। इस घटना में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी सुंदरी रुइदास नामक महिला घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे उसी स्थान पर खुट्टाडीह गांव के सोमनाथ घोष मोटरसाइकिल पर सवार होगर कहीं जा रहे थे। पांडवेश्वर की ओर से आ रही एक ईसीएल की डंपर से उनकी टक्कर हो गई। उनका मोटरसाइकिल डंपर के नीचे आ गया। सौभाग्य से उनकी जान बच गयी। परंतु उनका वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। एक ही दिन एक ही स्थान पर हुई दो घटनाओं के कारण ग्रामीण गुस्से से आग बबूला हो गए एवं उन्होंने ईसीएल के कई डंपरों के शीशे तोड़ दिए। सूचना पाकर व्यापक संख्या में पांडेवश्वर थाना की पुलिस पहुंची एवं स्थिति को नियंत्रित किया। स्थानीय ग्रामीण सोमनाथ मंडल ने बताया कि इस मोड़ पर आए दिन दुर्घटनाएं होती है।इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जाता है। न ही यहां कोई बैरिकेडिंग लगाई गई है और न ही यहां पर सिविक वॉलिंटियर मौजूद होते है। लोगों ने मांग किया कि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन को यहां सड़क सुरक्षा दुरुस्त करने की जरूरत है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। लोगों ने मांग किया कि ईसीएल प्रशासन अपने परिवहन के लिए कोई अन्य मार्ग तलाशे या फिर सड़क सुरक्षा को दुरुस्त करें।