15 साल से लापता व्यक्ति रानीगंज थाना पुलिस की मदद से परिजनों से मिला
रानीगंज । 15 साल से रानीगंज की सड़कों पर भटक रहे 55 वर्षीय गुड्डू सिंह को आखिरकार उसके परिजनों ने ढूंढ ही लिया। क्षेत्र के लोगों का दावा है कि रानीगंज के एक पुलिस कर्मी राजन कुमार के कारण गुड्डू सिंह को ढूंढना और उसके परिवार के सदस्यों की तलाश करने के बाद उसे घर वापस लाना संभव हुआ। घटना के संदर्भ में ज्ञात हुआ है कि लंबे समय तक रानीगंज के राजपथ के किनारे अलग-अलग स्थानों पर आग जलाकर अपने शरीर को गर्म रखने की कोशिश करते देखे जा सकते थे। हालांकि कई मौकों पर इस व्यक्ति से पूछताछ की गई, लेकिन पुलिस को उसके घर की पहचान और उसका सही नाम और पता नहीं चला। क्योंकि उसने कोई सही जवाब नहीं दिया था। घर वापस भेजना संभव नहीं था। उसके बाद उस व्यक्ति ने फिर से उस सड़क के किनारे रानीगंज के जगन्नाथ पुल के नीचे अपना स्थायी ठिकाना बना लिया। इस बार पुलिस अधिकारी तमस कुमार ने राजन कुमार को उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति से बात करने के लिए कहा गया। उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत निवासी गुड्डू सिंह अपने जिस गांवों के निवासी थे। राजन सिंह भी आसपास के गांव में रहते है। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के पिरुआ पंचायत प्रधान गुड्डू सिंह को उस व्यक्ति के बारे मे बताने पर, उत्तर प्रदेश के रानीपुर थाना पुलिस ने उस व्यक्ति का पता लगाने के बाद रानीपुर गांव के पिरुआ पंचायत के मुखिया गुड्डू यादव को युवक की तलाश शुरू की। वह उसके साथ बैठे व्यक्ति के बेटे के दोस्त श्रवण यादव के साथ बैठा था। श्रवण यादव ने तुरंत अपने दोस्त अंकित सिंह को अपने पिता के बारे में बताया जो 15 साल पहले लापता हो गए थे। वह बिना किसी देरी के श्रवण यादव को रात की ट्रेन में ले कर रानीगंज पहुंचे। उसके बाद चेहरे पर दाढ़ी वाले गंदे, अछूते पिता को देखकर अंकित अपने पिता को पहचान लेता है। उसके बाद रानीगंज थाना की पुलिस उस व्यक्ति को रानीगंज थाना ले आई और उसकी पहचान की पुष्टि की।उसके परिवार के हाथ में सौंप दिया। इतने समय बाद लापता पिता को ढूंढ़कर परिवार के सदस्यों ने रानीगंज थाना की पुलिस का आभार जताया।