ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय सेमिनार का किया गया आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के रवींद्र भवन में ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन के पश्चिम बंगाल शाखा की तरफ से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। यहां राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। संस्था की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए मलय घटक ने कहा कि राज्य में वर्ष 2011 के बाद जब से ममता बनर्जी की सरकार बनी है। तब से संथाली भाषा के विकास के लिए कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले संथाली भाषा में स्कूल नहीं थे। लेकिन ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद मेदिनीपुर झाड़ग्राम सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में संथाली भाषा के स्कूल खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही संताली भाषा के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति भी पहले से कहीं ज्यादा हो रही है। उन्होंने कहा कि संथाली भाषा भाषी लोग काफी तादाद रहते हैं। उनके अपने विधानसभा क्षेत्र में बहुत से मोहल्ले हैं जिनमें संथाली भाषा भाषी लोग रहते हैं जिससे उसका काफी अच्छा संबंध हैं और उनके विकास के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश भी करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि काजी नजरुल विश्वविद्यालय में संथाली भाषा में पढ़ाई लिखाई अगर हो सके तो संथाली भाषा भाषी विद्यार्थी काफी फायदे में रहेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में संथाली भाषा में कॉलेज स्तर में पढ़ाई लिखाई हो रही है। आसनसोल में भी शुरू किया जा सके तो यहां के संथाली भाषा भाषी विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद रहेगा। उसके लिए संस्था के सदस्यों को राज्य के शिक्षा मंत्री से आवेदन करनी होगी। वह भी शिक्षा मंत्री से काजी विश्वविद्यालय में संथाली भाषा में पढ़ाई के लिए बोलेंगे। वहीं इस कार्यक्रम के आर्गनाईजिंग सेक्रेटरी लक्ष्मी नारायण हांसदा ने कहा कि मलय घटक, श्याम सोरेन के सहयोग से आज का यह कार्यक्रम संपन्न किया जा सका। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से काजी नजरुल विश्वविद्यालय में संथाली भाषा में पढ़ाई के लिए वह लोग मंत्री मलय घटक के बताए रास्ते पर चलेंगे।