Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

तृणमूल उम्मीदवार उतपल सिन्हा शिव चर्चा में पूजा-अर्चना करने के बाद भजन गायन पर झुमझुम कर नाचे


आसनसोल । आसनसोल नगर निगम चुनाव आगामी 12 फरवरी को होना है। चुनावी मैदान में उतरे विभिन्न दलों के उम्मीदवार कोई भी कसर अपने हांथ से किसी भी कीमत पर जाने नहीं देना चाहते है। इस दौरान उम्मीदवार सरकार की कोई नियम को मानने को तैयार नहीं है। वहीं चुनाव आयोग भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके कारण उम्मीदवारों को कोई डर भय नहीं है। उसी क्रम में आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 14 में ऐसा ही कुछ देखा गया। तापसी बाबा मंदिर परिसर के साधू कुटिया में इलाके की सैकड़ों महिलाओं ने एक भव्य शिव चर्चा का आयोजन किया था। इस शिव चर्चा में वार्ड के तृणमूल उमीदवार उत्पल सिन्हा पहुंचे। मौके पर महिला भक्तों ने भगवान शिव की पूजा याचना कर इलाके के तृणमूल उमीदवार के लिए जीत की कामना की। शिव चर्चा में उतपल सिन्हा भगवान शिव से प्रार्थना किया। इस दौरान सभी भक्तों के साथ तृणमूल उमीदवार उत्पल सिन्हा भगवान शिव की भक्ति में भजन गायन सुनकर महिलाओं के साथ झुमझुम कर नाचे। खुशी से गदगदा उठे और उन्होंने यह कहा की इलाके की जनता का यह प्यार है। इसी प्यार ने उन्हे यहां खिंच लायी। उनकी प्यार और भगवान शिव के आशीर्वाद से वह चुनाव में जरूर से जरूर विजयी होंगे और इलाके की जनता की सेवा के लिये हर समय और हर वक्त पूरी तरह तैयार रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा की जीत के बाद वह भगवान शिव चर्चा बड़े धूमधाम से आयोजन करेंगे। जिस कार्यक्रम में वह भगवान शिव की तमाम भक्तों को आमंत्रित करेंगे और उस समय जीत की खुशी भगवान शिव की आराधना के साथ मनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *