विशेष अभियान के तहत तेज गति से वाहन चलाने वालों से लिया गया जुर्माना
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दुर्घटना की रोकथाम को लेकर विभिन्न थाना इलाकों में सेब ड्राइव सेव लाइफ अभियान के तहत कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में यातायात को सुरक्षित बनाना है एवं दुर्घटना को रोकथाम किया जाय। इसी क्रम में बुधवार को आसनसोल नॉर्थ ट्रैफक गार्ड की ओर से सेनरेले रोड स्थित एचएलजी अस्पताल के पास एक विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत ट्रैफक गार्ड के अधिकारियों ने स्पीड मीटर लगाकर उस जगह से आने जाने वाले वाहनों के गति की जांच की। जिस वाहन की गति ज्यादा थी उस पर फाइन लगाया। इस अभियान का मकसद लोगों को ट्रैफिक नियमों के अनुसार वाहन चलाने के लिए उत्साहित करना था। अभियान के दौरान आसनसोल नार्थ गार्ड की तरफ से कई दो चक्का और चार चक्का वाहनों को तेज गति से वाहन चलाने लिए जुर्माना लिया गया।