पांडवेश्वर विधानसभा में महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए 40 सिलाई मशीनों का वितरण
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती से प्रेरित होकर इंडिया पावर के सहयोग से महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए चालीस सिलाई मशीनें और एक अत्याधुनिक एम्बुलेंस प्रतापपुर ग्राम पंचायत को सौंपी गई। राज्य सरकार के आह्वान के जवाब में इंडिया पावर नामक एक निजी बिजली कंपनी ने दुर्गापुर के फरीदपुर ब्लॉक कार्यालय में पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न इलाके के 40 महिलाओं को सिलाई मशीनें सौंपी।
ये सिलाई मशीनें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी जाएंगी। साथ ही एक मातृ वाहन प्रतापपुर ग्राम पंचायत को सौंपा गया। समारोह में पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड के बीडीओ देवजीत दत्त, जिला परिषद के पदाधिकारी एवं पंचायत समिति के पदाधिकारी सुजीत मुखर्जी मौजूद थे। राज्य सरकार विभिन्न प्रकार से आत्मनिर्भर समूहों की महिलाओं के साथ खड़ी है और आम आदमी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न पहल कर रही है। विधायक की इस पहल पर गैर सरकारी संगठन खड़ा है। विधायक ने इस पहल के लिए एनजीओ को धन्यवाद दिया और कहा कि राज्य सरकार पांडवेश्वर विधानसभा में विभिन्न आत्मनिर्भर समूहों को मजबूत करने के लिए पर्याप्त प्रयास कर रही है। साथ ही यह इंडिया पावर जैसे संगठनों के विभिन्न सहायता समूहों से अधिक महिलाओं को प्रेरित करेगा और वह विधायक निधि से विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की मदद करने का भी प्रयास कर रहा हूं।