अंडाल में एक अज्ञात महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी
अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत साउथ बाजार के पास नाले में एक अज्ञात महिला का शव पाए जाने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों का कहना है कि इलाके में इस तरह की घटना पहले नहीं हुई थी। घटना की जानकारी पाकर अंडाल थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह जब वह लोग उस रोड से गुजर रहे थे तो नाले में महिला का शव पड़ा हुआ देखकर वह लोग चौंक गए। इसके बाद अंडाल थाना को घटना की सूचना दी गई । समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि देखकर नहीं लगता कि यह महिला यहां की है। इनका कहना है कि वह लोग तो हमेशा इस रास्ते से आया जाया करते हैं पर इस महिला को कभी उन लोगों देखा नहीं है।