आसनसोल के मुख्य डाकघर में हुआ डाक कर्मचारियों का 32वां सम्मेलन
आसनसोल । नेशनल एसोसिएशन ऑफ पोस्टल एम्पलाइज ईस्टर्न रीजन ग्रुप सी आसनसोल डिविजन की तरफ से आसनसोल में जीटी रोड के किनारे स्थित मुख्य डाकघर में 32वां सम्मेलन आयोजित हुआ। यहां मंत्री मलय घटक, नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा संगठन के अध्यक्ष अरिंदम दास, सचिव सत्यप्रिय राय, सुजय घोष, 86 नंबर वार्ड के पार्षद असफुल्रा अमर आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राष्ट्रीय संसाधनों की बिक्री कर रही है और ऐसी नीतियां बना रही है जो जन विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण आज बैंकों, पोस्ट ऑफिसों सहित सभी वित्तीय संस्थानों की कमर टूट चुकी है। लेकिन फिर भी वह अपनी नीतियों मैं बदलाव लाने को तैयार नहीं है। उनकी नीतियों के कारण ही आज देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और लोग त्राहि-त्राहि कर रहे है। बैठक में आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार जनता की भलाई का नहीं बल्कि अडानी अंबानी जैसे पूजीपतियों की भलाई के बारे में ज्यादा सोचती है। मलय घटक ने आश्वासन दिया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी हमेशा जनता के साथ है। श्रमिक श्रेणी के साथ है और वह हमेशा इनकी समस्याओं के निराकरण के लिए इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। वहीं संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र दास ने भी केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी श्रमिक विरोधी करार दिया और कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी केंद्र सरकार के कानों में जूं नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनका संगठन इन नीतियों की जमकर मुखालफत करेगा क्योंकि केंद्र सरकार की नीतियां न काबिले बर्दाश्त है।