गोपाल नगर क्रिकेट क्लब और लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के संयुक्त प्रयासों से लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत 30 नंबर वार्ड में गोपाल नगर दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार गोपाल नगर क्रिकेट क्लब और लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के संयुक्त प्रयासों से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, पार्षद उत्पल सिन्हा, पार्षद गोपा हलदर सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। अमरनाथ चटर्जी ने शिविर का उदघाटन रक्तदाता को प्रमाणपत्र देकर किया। शिविर से पहले लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए एक बाइक रैली भी निकाली गई। यह बाइक रैली दुर्गा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर बाईपास के रास्ते धादका होकर डिपो पाड़ा से होते हुए वापस दुर्गा मंदिर प्रांगण में आकर खत्म हुई। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के अध्यक्ष मनोज कुमार, लायन अंबिका मुखर्जी, सजल दास, सुबल घोष सहित लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे। इस मौके पर मनोज कुमार ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो हमेशा सामाजिक कार्य में संलिप्त रहती है। इससे पहले भी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता और लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर इस चीज का भली-भांति जानता है। यही वजह है कि समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। वहीं चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने भी गोपालनगर क्रिकेट क्लब और लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर को इस रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि सभी को इस तरह के शिविरों के आयोजन के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त की एक बूंद किसी मरते हुए इंसान को जिंदगी प्रदान कर सकती है और यही वजह है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। शिविर में 61 लोगों ने रक्तदान किया।