कांकसा के एक मंदिर में हुई चोरी
दुर्गापुर । कांकसा के कुलडीहा के अति प्राचीन काली मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर शनिवार की रात चांदी का सिंहासन, चांदी का सांप और कई अन्य पूजा सामग्री की चोरी की घटना घटी। घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई, जिससे इलाके में व्यापक अशांति फैल गई। शनिवार की रात करीब 1 बजे एक स्थानीय व्यक्ति ने मंदिर के दो सामान लेकर मंदिर से बाहर जाते किसी को देखा। उन्होंने शोर मचाया तो बदमाश चांदी के सिंहासन और चांदी के सांप को लेकर भाग गए। रविवार की सुबह पूरे क्षेत्र में व्यापक खलबली मच गई थी। घटना की खबर मिलते ही कांकसा की मलआनदीघीफाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।