श्रीश्री आत्मप्रकाश जी महाराज के साथ फूलों की होली खेली गई
आसनसोल । जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर में रविवार की संध्या गुरु श्रीश्री आत्मप्रकाश जी महाराज के साथ भक्तों ने फूलों की होली महोत्सव मनाया। इस मौके पर गुरुजी के भजन व प्रवचन भक्तों ने श्रद्धा के साथ स्वर्ण किया। वहीं भजन, कीर्तन की धुन पर श्रद्धालुओं ने झूम झूमकर नृत्य किया। मौके पर गुरुजी के शिष्य धनबाद सहित शिल्पांचल के विभिन्न इलाकों से पहुंचे थे। मौके पर श्रद्धालुओं के लिए ठंडई व प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, सजन भूत, पुनीत संतोड़िया, निर्मल बजाज, जगदीश शर्मा, बबलू शर्मा, संजय जालान, भुनेश्वर भगत, प्रकाश अग्रवाल, पंडित कृष्णा झा, मुंशी शर्मा, मनीष भगत, अभिषेक बर्मन, पटेल परिवार सहित महिला सदस्य मौजूद थी।