ममता बनर्जी ने जन शक्ति और व्हीलचेयर पर बैठकर भाजपा को बंगाल में ध्वस्त किया – शत्रुघ्न सिन्हा
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा रविवार की संध्या आसनसोल के उषाग्राम स्थित द ग्रेंड होटल में पहुंचे। उनके साथ राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, अड्डा के चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी, विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, तृणमूल प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु, निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, सैयद मोहम्मद अफरोज सहित सैकड़ो तृणमूल समर्थक उपस्थित थे। शत्रुघ्न सिन्हा शाम अंडाल एयरपोर्ट पर उतरे वहां से वह सीधा आसनसोल में द ग्रेंड होटल पहुंचे। यहां पंहुच कर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि कल वह नामांकन भरेंगे। उन्होंने आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव में प्रतिद्वंदिता करने का अवसर प्रदान करने के लिए ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने आशा जताई कि आसनसोल की जनता का आशीर्वाद उनको जरूर मिलेगा। शत्रुघ्न सिन्हा ने आज के माहौल को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि आज लोगों का जो उत्साह उन्हें देखा उसे उनको पूरा विश्वास है कि जीत टीएमसी की ही होगी। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीजी बंगाल में विकास नहीं कर रहे है। उसकी वजह समझ में आती है। उसकी वजग बंगाल में उनकी ऐसी हार हुई। बंगाल में चुनाव जीतने के लिए उन्होंने तमाम शक्तियों का दुरूपयोग किया। बंगाल में भाजपा के तमाम लोगों को सामने खड़ा किया। उसका जवाब ममता बनर्जी ने जन शक्ति के आधार पर व्हील चेयर पर बैठकर दिया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में आसनसोल लोकसभा उपचुनाव लड़ने का अवसर मिला और आसनसोल में आकर आसनसोल वासियों ने जिस प्रकार से जो प्यार एवं सम्मान मिला। वह कभी भूल नहीं पाएंगे। बंगाल के लोगों की समस्या, खामियां को ममता बनर्जी के नेतृत्व में विपक्ष के आवाज को बुलंद करने की कोशिश करेंगे। आसनसोल की जनता के साथ रहेंगे। ममता बनर्जी ने जिस प्रकार से बंगाल में खेला दिखायी, उसे पूरे देश ने देखा। उनको पूरा विश्वास है कि आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस की जीत तय है।