कांग्रेस प्रत्याशी प्रसेनजीत पोइतन्डी ने अनोखे अंदाज में जमा किया नामांकन
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से युवा नेता प्रसेनजीत पोइतन्डी को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। गुरुवार नामांकन के आखिरी दिन उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले अपने समर्थकों के साथ वह एक रैली के माध्यम से जिला शासक कार्यालय तक पहुंचे। प्रसनजीत पोइतन्डी ने साइकिल पर यह सफर तय किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आ रहा है। इससे आम आदमी को साइकिल का ही भरोसा है। उन्होंने कहा कि पीछे बैलगाड़ी भी है। प्रसेनजीत पोइतन्डी का कहना है कि जब पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव चल रहे थे। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ने नहीं दिया। लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुए पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतों में उछाल आना शुरू हो गया है। यह आगे भी जारी रहेगा। इसी के खिलाफ आज उन्होंने साइकिल पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने का फैसला किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने सर पर जो काली पट्टी बांधी है वह राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति जो चरमरा चुकी है। उसके विरोध में काली पट्टी बांधी है। उन्होंने कहा कि राज्य में बीते 1 सप्ताह में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। चाहे वह रामपुरहाट में दो तीन परिवार हो या झालदा में कांग्रेस पार्षद या अनीश खान इन सभी को बर्बरता के साथ मौत के घाट उतार दिया गया। हर एक मामले में या तो तृणमूल कांग्रेस का कोई नेता संलिप्त है या फिर पुलिस संलिप्त है। इसी के खिलाफ उन्होंने आज सर पर काली पट्टी बांध रखी थी। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, पूर्व पार्षद अशोक राय, शाह आलम, एसएम मुस्तफा सहित सैकड़ो समर्थक मौजूद थे।