राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर कंटेनर ने ऑल्टो को मारा टक्कर, महिला घायल
अंडाल । काजोड़ा मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर दुर्गापुर से एक ऑल्टो आसनसोल के तरफ जा रही थी।इसी दौरान काजोड़ा मोड़ समीप एक कंटेनर ने नियंत्रण खोकर ऑल्टो के पीछे टक्कर मारी जिसके बाद ऑल्टो पलटी मारते हुए सर्विस रोड पर जा गिरी। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सिविक पुलिस को दी। जिसके बाद सिविक पुलिस बिरजू गुप्ता, विश्वनाथ चक्रवर्ती तत्परता दिखाते हुए तुरंत कंटेनर का पीछा कर टॉप लाइन के समीप पकड़ा। वहीं इस घटना में ऑल्टो में सवार महिला गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे का स्थानीय हस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया। वहीं घायल हुए लोग दुर्गापुर के फुलझर निवासी बताया गया।