माकपा प्रत्याशी पार्थो मुखर्जी ने रानीगंज में रैली कर किया चुनाव प्रचार
रानीगंज । आगामी लोकसभा उपचुनाव में वामफ्रंट के मनोनीत माकपा प्रत्याशी पार्थो मुखर्जी ने रानीगंज के मारवाड़ी अस्पताल के निकट से एक चुनावी रैली निकाली। 93 नंबर वार्ड के हलदर बांध, अशोक पल्ली, कीर्तनिया पाड़ा सहित तमाम इलाकों में गए और आने वाले चुनाव में लोगों से माकपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर उनके साथ रानीगंज के पूर्व विधायक रुनू दत्ता, हेमंत प्रभाकर, मनोजित बोस, दिव्येंदु मुखर्जी, कृष्णा दासगुप्ता, सुप्रिया राय आदि उपस्थित थे। रैली के दौरान प्रथम मुखर्जी ने लोगों से जन संपर्क साधा और आने वाले लोकसभा उपचुनाव के दिन यानी 12 अप्रैल को माकपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। ताकि औद्योगिक शहर आसनसोल रानीगंज की पुरानी गरिमा को फिर से लौटया जा सके।