अवैध टिकट बनाने के आरोप में राधारानी ऑनलाइन शॉप में छापामारी कर एक को किया गिरफ्तार
सालानपुर । आरपीएफ द्वारा अवैध रेलवे टिकट बिक्री रोकने को लेकर लगातर अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार अवैध रेलवे टिकट बिक्री को लेकर आसनसोल रेल मंडल वरिष्ट सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा के निर्देशा पर सीतारामपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एचएन दुबे के नेतृत्व में आरपीएफ की विशेष टीम ने सालानपुर थाना क्षेत्र के अल्लाडीह मोड़ स्थित राधारानी ऑनलाइन शॉप में छापामारी कर मौके से अवैध रेलवे टिकट, एक कंप्यूटर, आदि सामग्री समेत शॉप के संचालक सोमनाथ पाल(23) को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में सीतारामपुर आरपीएफ प्रभारी एचएन दुबे ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर गुरुवार को सालानपुर थाना के अल्लाडीह मोड़ स्थित राधारानी शॉप में रेलवे की अवैध टिकट बिक्री को लेकर सीतारामपुर आरपीएफ की एक टीम द्वारा शॉप में छापामारी कर एक युवक समेत कंप्यूटर एंव नगदी रूपए समेत कई रेलवे टिकट बरामद किया गया।