कुल्टी में नाका चेकिंग के दौरान लाखों रूपये जब्त
कुल्टी । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को जिला के 21 जगहों पर 24 घण्टे नाका चेकिंग किया जा रहा है। जब से उपचुनाव की घोषणा हुई है, उस दिन से ही सभी जगहों पर नाका चेकिंग चल रही है। सूत्रों के अनुसार अभी तक नाका चेकिंग के दौरान 30 लाख से अधिक जब्त किया जा चुका है। बुधवार की देर शाम को कुल्टी थाना के तहत बराकर पीपी की पुलिस ने रामनगर नाका पर एक लाख 90 हजार रुपये कुल्टी के ही सांकतोड़िया निवासी प्रसेनजीत मुखर्जी से जब्त किए। वह कल रात बराकर की जा रहा था। जांच के दौरान वह नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। ऐसे में बराकर पीपी पुलिस ने उपचुनाव प्रक्रिया के दौरान एफएसटी की मौजूदगी में उक्त रुपये को जब्त कर लिया।