तृणमूल योगदान मेला में कांग्रेस और निर्दल पार्षद तृणमूल में शामिल
आसनसोल । आसनसोल के बीएनआर स्थित रवींद्र भवन में टीएमसी की तरफ से योगदान मेला का आयोजन किया गया। आगामी लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर वहां कर्मी सभा का भी आयोजन किया गया था। जहां टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, तृणमूल प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु, निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक सहित तमाम टीएमसी नेता, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। सुब्रत बख्शी ने अपने भाषण में कहा कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से संघर्षों के जरिए आज एक मुकाम हासिल किया है। वह अभूतपूर्व है।
सुब्रत बख्शी ने कहा कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और जिस तरह से उन्होंने हमेशा लोगों की भलाई के लिए और उनके हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया है। वह इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। यही वजह है कि बंगाल के लोगों का विश्वास उन पर इतना ज्यादा बढ़ा कि उन्होंने वामफ्रंट के 34 वर्षों के शासन को उखाड़ फेंका और ममता बनर्जी को एक बार नहीं दो बार नहीं तीन तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन किया। उन्होंने कहा कि आसनसोल लोकसभा उपचुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस उपचुनाव पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई है। 2024 में ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता इसी उपचुनाव से निकलेगा। उन्होंने कहा कि भले भाजपा का उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत मिला है। लेकिन अगर आसनसोल में भाजपा परास्त होती है तो यह उत्तर प्रदेश की जीत से भी बड़ी कामयाबी होगी। दूसरी तरफ राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने आज एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी
अग्निमित्रा पाल के एक बयान पर आपत्ति जताई और कहा कि टीएमसी की तरफ से इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी। इस पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मलय घटक ने कहा कि अग्निमित्रा पाल ने जिस तरह से एक विवादित बयान दिया है। वह अलोकतांत्रिक है और लोकसभा उपचुनाव में अशांति फैला सकती है। मलय घटक ने कहा कि टीएमसी की तरफ से चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की जाएगी। अब यह देखना है कि चुनाव आयोग इस पर क्या कार्रवाई करती है। यहां कांग्रेस पार्षद मोहम्मद जाकिर और निर्दल पार्षद टुंपा चौधरी ने टीएमसी का दामन थाम लिया। हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी नगर निगम चुनावों में टीएमसी के खिलाफ प्रतिद्वंदिता करने वाले किसी भी निर्दलीय को पार्टी में नहीं लिया जाएगा। इस पर जब संवाददाताओं ने वी शिवदासन दासु से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर जहां-जहां पार्टी कमजोर है उन जगहों पर एक सोची-समझी रणनीति के तौर पर यह फैसला लिया गया है। टुंपा चौधरी के बारे में उन्होंने कहा कि वह पहले टीएमसी में ही थी टिकट न मिलने से वह निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ी थी। उन्होंने कहा कि टुंपा चौधरी के वापस टीएमसी में आ जाने से चित भी टीएमसी की और पट भी टीएमसी की। शिवदासन दासु ने कहा की आज जिनको भी पार्टी में सम्मिलित किया गया। उसकी पूर्व जानकारी पार्टी आलाकमान को पहले ही दे दी गई थी।