भाजपा के बैनर, पोस्टर उतारने एवं दीवार लेखन को मिटाने का लगाया आरोप – अग्निमित्रा पॉल
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए। अग्निमित्रा पाल ने कहा टीएमसी द्वारा उनके बैनर पोस्टरों को हटाया जा रहा है। उनको दीवार लेखन नहीं करने दिया जा रहा है। जहां दीवार लेखन किया भी गया है। दीवारों पर वाइट वाशिंग कर दीवार लेखन को मिटा दिया जा रहा है। अग्निमित्रा पाल ने कहा कि आज भी उनके समर्थन में लगाए गए एक पोस्टर को उतार दिया गया है। उन्होंने कहा कि इलेक्शन एजेंट से बात करने के बाद उनको पता चलेगा कि किस जगह पर उनके बैनर को उतारा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बुधवार एनएस रोड इलाके में नगर निगम में काम करने वाले कर्मचारियों ने एक वाहन ले जाकर उनके समर्थन में लगाए गए पोस्टरों को उतार दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर किया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की बात करती है। लेकिन दूसरी तरफ वह अपने समर्थकों को इस तरह के अलोकतांत्रिक काम करने के लिए उकसाती हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कुछ भी कर ले लेकिन वह अपने सीनियर सिटीजन प्रत्याशी को जितवा नहीं पाएंगी। पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के वायरल वीडियो का हवाला देते हुए उन्हें कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा। जबकि वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती कट्टर भाजपा समर्थकों को वोट डालने से रोकने की बात कर रहे हैं। अग्निमित्रा पाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता समर्थक इसे स्वीकार नहीं करेगा और आसनसोल की जनता 12 अप्रैल को इसका माकूल जवाब टीएमसी को देगी।