अनुब्रत मंडल ने ग्रामीण चिकित्सकों को ट्रेनिंग देने की उठाई मांग
आसनसोल । आसनसोल के रवींद्र भवन में गुरुवार टीएमसी की तरफ से एक चुनावी सभा की गई। जहां आने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर टीएमसी के कद्दावर नेताओं ने रणनीति पर विचार विमर्श किया। यहां बीरभूम जिला टीएमसी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल भी उपस्थित थे।उन्होंने यहां एक अनोखा प्रस्ताव रखा उन्होंने कहा कि बंगाल के कोने कोने में जो गांव फैले हुए हैं। वहां ग्रामीण चिकित्सकों की काफी अहमियत है। उन गांव में ग्रामीण चिकित्सकों का काफी सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध करेंगे कि ग्रामीण चिकित्सकों को किसी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाए। जिससे यह और बेहतर ढंग से गांव के लोगों का इलाज कर सके। इसके साथ ही उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं से आने वाले लोकसभा उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में लोगों से वोट मांगने की अपील की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा की वह लोगों के घर घर जाएं और शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में वोट मांगे। क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बुलंद आवाज में आसनसोल की समस्याओं को संसद में उठा सकेंगे।