मुजरा पट्टी से गिरफ्तार होने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने लिया रिमांड
आसनसोल । कुल्टी थाना स्थित नियामतपुर फाड़ी के तहत रेडलाइट एरिया के मुजरा पट्टी में बुधवार की छापामारी से हड़कंप मच गया था। उक्त छापामारी में यहां से पांच महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुसकान सिंह, रानी देवी, रिंकी सिंह, प्रियंका सिंह, रेशमी सिंह तथा गीता देवी बताए गए हैं। गुरुवार को इन सभी आरोपियों को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस ने इन छह आरोपियों की चौदह दिनों की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन छह आरोपियों की सात दिन की रिमांड मंजूर कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि बीते बुधवार को छापामारी के दौरान पुलिस को यहां से कई अहम सुराग मिले थे। बताया जा रहा है कि मुम्बई में रहने वाली एक लड़की के शिकायत के बाद ही यह कार्रवाई हुई है। फिलहाल पुलिस उन सभी तथ्यों को पूरी बारीकी से जांच कर रही है।
डकैती करने के आरोप में एक गिरफ्ता, रिमांड
आसनसोल । बीते 2 जुलाई को बाराबनी स्थित गौरंडी बेगुनिया कोलियरी के प्रबंधक कार्यालय में घुसकर हथियार के दम पर वहां से कई जरूरी सामानों की डकैती करने के मामले में कोलियरी के सिक्युरिटी इंस्पेक्टर शेख मुजिबर रहमान की शिकायत के आधार पर बाराबनी थाना पुलिस ने शेख मुर्तजा नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने उक्त पूरे मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसकी सात दिन की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपी की पांच दिन की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता शेख मुजिबर रहमान ने अपने शिकायत में कहा था कि बीते दो जुलाई की रात 2.30 बजे झुंड में रहे डकैतों ने कोलियरी के प्रबंधक कार्यालय में हथियार के दम पर लाखों रुपये की सामग्रियों की डकैती कर वहां से फरार हो गये थे।
डकैती की योजना बनाते समय पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा
आसनसोल । रानीगंज थाना पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग डयूटी के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलपुर इलाके में अपना सघन छापामारी अभियान चलाकर रानीगंज इलाके में डकैती करने की साजिश रच रहे तीन आरोपित छोटका अंसारी, कलीम खान तथा मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इनके पास से चाकू, रॉड, भुजाली आदि हथियार बरामद किये गए। पकड़े गए आरोपितों को गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते बुधवार की देर रात पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग इलाके में इकट्ठे होकर डकैती करने की साजिश रच रहे हैं। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूदा तीन लोगों को धर दबोचा जबकि अन्य कई लोग भागने में भी कामयाब रहे।
अवैध कोयला सहित एक गिरफ्तार, रिमांड
आसनसोल । बीते बुधवार की रात जामुड़िया थाना पुलिस ने अपने इलाके में सघन छापामारी अभियान चलाकर एक चार पहिया वाहन में लदी अवैध कोयला सहित विश्वनाथ स्वर्णकार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उक्त वाहन में लदे कोयले को जब्त कर उस आरोपित को गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने उक्त मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसकी पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की पांच दिन की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि बीते बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन पर लदी कोयला एनएच दो के माध्यम से कहीं जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने अपना जाल बिछाया और उक्त वाहन समेत एक को धर दबोचा।
डकैती योजना बनाने वाले फरार आरोपित को पुलिस ने दबोचा
आसनसोल । आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने बीते 29 जुलाई को कुछ लोगों द्वारा आसनसोल इलाके में डकैती करने की प्लानिंग करते समय पुलिस के पहुंचते ही वहां से फरार होने के मामले में एक फरार आरोपी मोहम्मद एस. खान को गिरफ्तार किया। उसे गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि उक्त छापामारी में पुलिस ने इसके कई सहयोगियों को धर दबोचा था। पुलिस का दावा है कि यह आरोपी भी उस दौरान फरार हो गया था।