शत्रुघ्न सिन्हा जीत के बाद पहले पहुंचे उषाग्राम दुर्गा मंदिर
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के रिजल्ट घोषणा होने के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा मतगणना केंद्र से प्रमाण पत्र लेने के बाद पार्टी के नेता समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद उषाग्राम दुर्गा मंदिर पहुंचे। मंदिर के सभी देवी देवताओं को हाथ जोड़ने के बाद मंदिर कमेटी के सदस्यों से मिले। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने जीत की खुशी में शत्रुघ्न सिन्हा को उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया। सदस्यों ने उन्हें जीत की खुशी में बधाई दी। मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र मेहता, प्रवीण मुगरइ, सुनील असरानी सहित अन्य मौजूद थे।