नगर निगम के तरफ से हर घर से कूड़ा संग्रह करने के लिए जागरूकता अभियान
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने बुधवार पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी और सिग्मा फाउंडेशन के साझा प्रयास से एक कार्यक्रम की शुरुआत की जाने वाली है। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के हर घर में दो कूड़ेदान दिए जा रहे हैं जो 31 मई तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए निगम की पूरी टीम काम कर रही है। उन्होंने बताया एक नीले रंग का और एक हरे रंग का दो कूड़ेदान में अलग-अलग तरह के कचरे जमा किए जाएंगे। जिनको नगर निगम के कर्मियों द्वारा संग्रह किया जाएग। उन्होंने कहा कि नगर निगम के हर विभाग को इसमें सम्मिलित कर आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के हर घर से कूड़ा संग्रह करने का प्रयास किया जाएगा।