फ्लैग एक्सचेंज कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बर्नपुर । बर्नपुर क्लब में रोटरी क्लब ऑफ बर्नपुर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां हायलाकांडी आसाम ब्रांच अध्यक्ष रोटरी क्लब ऑफ हायला कांडी कन्हैया शारदा विशेष रूप से उपस्थित थे। कन्हैया शारदा सेल के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर भी हैं। यहां फ्लैग एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनरल मैनेजर बिधान देवनाथ, सिद्धार्थ बनर्जी, सुभाष अग्रवाल, बर्नपुर अस्पताल के इंचार्ज अमरेश आनंद, पिनाकी भौमिक, रोटरी क्लब के सचिव संजय दत्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। आपको बता दें कि रोटरी क्लब एक अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन है जिसकी शाखाएं पूरे विश्व में तकरीबन हर एक देश में फैली हुई है इस संगठन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक क्रियाकलाप किए जाते हैं।जिससे वंचित वर्ग को मदद मिल सके। भारत में भी इस संगठन की कई शाखाएं विभिन्न शहरों में मौजूद हैं। इस तरह के फ्लैग एक्सचेंज कार्यक्रमों के जरिए रोटरी क्लब की विभिन्न शाखाओं के सदस्य एक दूसरे के साथ सहयोग करने का संकल्प लेते हैं। ताकि एकजुट होकर लोगों की सेवा की जा सके।