Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

मो. शाकिर बने पश्चिम बर्दवान जिला अल्पसंख्याक का चेयरमैन

आसनसोल । पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक के चेयरमैन शमीम अख्तर ने मोहम्मद शाकिर को पश्चिम बर्दवान जिला अल्पसंख्याक का चेयरमैन नियुक्त किया और पूरे पश्चिम बर्दवान जिला में कांग्रेस को मजबूत करने की सलाह दी। ‌आपको बता दें कि मोहम्मद शाकिर आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक अल्पसंख्याक के चेयरमैन थे और हमेशा जनता की जायज मांगों को लेकर टीएमसी और भाजपा सरकारों के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे हैं। विदित हो कि इससे पहले पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन मोहम्मद जाकिर थे जो कि आसनसोल नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीतने के बाद टीएमसी में शामिल हो गए थे। अब मोहम्मद शाकिर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनको यह जिम्मेदारी सौंपे जाने से शाह आलम, शहजाद अनवर, डॉ. अमजद अली, प्रसनजीत पुईतुंडी, सोमनाथ चैटर्जी, रवि यादव, विष्णु थापा सहित सभी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी ने उन्हें मुबारकबाद दी। इस मौके पर मोहम्मद शाकिर ने उनको यह जिम्मेदारी दिए जाने पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक के चेयरमैन होने के नाते वह पूरे जिले में हर इंसान के सुख दुख में साथ खड़े रहेंगे और जहां भी किसी के साथ अन्याय होगा वहां आवाज बुलंद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *