निगम की ओर से मनायी गई इफ्तार पार्टी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की तरफ से शनिवार मुर्गाशाल के ईदगाह हाई स्कूल प्रांगण में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। मौके पर पहले नमाज पढ़ा गया। उसके बाद इफ्तार किया गया। मौके पर नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर अभिजीत घटक, वशिमूल हक, गुरुदास चटर्जी, एसएम मुस्तफा, रणवीर सिंह, रविउल इस्लाम सहित हजारों की संख्या सभी धर्म के लोग शामिल हुए। मौके अभिजीत घटक ने कहा कि पहले तो सभी को आने वाली ईद की मुबारकबाद देना चाहते हैं। आसनसोल नगर निगम पिछले कई वर्षों से इफ्तार पार्टी का आयोजन करता आया है। लेकिन कोरोना के कारण बीते 2 सालों से इसका आयोजन नहीं किया जा सका था। लेकिन इस साल फिर से नगर निगम की तरफ से इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि आने वाली ईद सभी के लिए मंगलमय हो और सभी के जीवन में सुख समृद्धि आए अभिजीत घटक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मंत्री मलय घटक के निर्देश पर आज आसनसोल नगर निगम द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। जहां तकरीबन 4 से 5 हजार लोगों ने अपना रोजा खोला। उन्होंने सभी को आने वाली ईद की मुबारकबाद और कहां की वह चाहते हैं कि सभी धर्मों के लोग हर त्यौहार को मिलजुल कर मनाएं और आसनसोल जिसे सिटी आफ ब्रदरहुड कहा जाता है उसके नाम को सार्थक करें।