शिल्पांचल के विकास में शिक्षकों का एक अहम योगदान रहा है – अमरनाथ चटर्जी
आसनसोल । कल्याणपुर हाउसिंग स्थित शुभम मैरेज हॉल में शनिवार आसनसोल महकमा अनुमोदित सरकारी शिक्षण संस्थान समिति के 23वां सम्मेलन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि अमरनाथ चटर्जी को सम्मानित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि शिक्षक ही समाज का वह हिस्सा है जो समाज को आगे बढ़ाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि वह शिक्षक है जो बच्चों को इस काबिल बनाता है कि वह आगे चलकर समाज में अपने परिवार का और अपने देश का नाम ऊंचा करें। इसके साथ ही कहा कि आसनसोल में जितने भी सरकारी शिक्षण संस्थान है उन्हें जो शिक्षक है उनका एक लंबा और गौरवशाली इतिहास रहा है। अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में वामपंथी शासनकाल के दौरान शिल्पांचल की वह स्थिति नहीं थी जो आज है। शिल्पांचल के विकास में भी शिक्षकों का एक अहम योगदान रहा है।