दोलन चांपा फाउंडेशन की तरफ से सोनाली काजी ने किया चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी को सम्मानित
आसनसोल । बुधवार को दोलन चांपा फाउंडेशन की तरफ से आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था की संस्थापिका सोनाली काजी, उज्जवल काजी, कलोल काजी उपस्थित थे। सोनाली काजी ने कहा की चेयरमैन बनने के लिए उनकी संस्था की तरफ से अमरनाथ चटर्जी को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही चेयरमैन से आने वाले काजी नजरुल इस्लाम जयंती को लेकर भी चर्चा की गई। सोनाली काजी ने कहा कि चेयरमैन से अनुरोध किया गया कि नगर निगम की तरफ से उनकी संस्था के साथ सहयोग किया जाए। ताकि विद्रोही कवि काजी नजरुल इस्लाम की जयंती को उचित सम्मान के साथ मनाया जा सके। सोनाली काजी ने कहा के चेयरमैन ने उनकी बातों को गौर से सुना और आश्वासन दिया कि नगर निगम में इस विषय पर चर्चा की जाएगी।