पंप हाउस और स्टोरों का निरीक्षन किया मेयर
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय बीते कुछ समय से आसनसोल क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर काफी सक्रिय है। उन्होंने कई बार आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या को पूरी तरह से दूर करने की बात कही है। इसी क्रम में शुक्रवार को मेयर ने अपनी पूरी टीम के साथ नगर निगम के विभिन्न पंप हाउसों और स्टोर का जायजा लिया। मेयर ने शुक्रवार को बर्नपुर में दामोदर नदी पर बने नगर निगम के सभी पंप हाउस का जायजा लिया। इसके उपरांत आसनसोल में बागबंदी सेंट्रल स्टोर तथा उषाग्राम स्टोर का दौरा किया। उनके साथ घोषित उपमेयर वशिमूल हक, कार्यपालक अभियंता आरके श्रीवास्तव, सहायक अभियंता शुभाशीष चटर्जी समेत अन्य मौजूद थे।