भाजपा पार्षद चैताली तिवारी बनी आसनसोल नगर निगम के विपक्ष नेता
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद चैताली तिवारी को आसनसोल नगर निगम में भाजपा की तरफ से विपक्ष की नेता बनाया गया है। शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप दे ने इसकी घोषणा की। वहीं चैताली तिवारी को इस पद पर नियुक्त करने के लिए पत्र भेजा। इस पत्र में दिलीप दे ने कहा की पार्टी नेतृत्व और आसनसोल नगर निगम में सभी भाजपा पार्षदों से विचार विमर्श के उपरांत यह फैसला लिया गया है। उन्होंने आशा जतायी कि आसनसोल नगर निगम में विपक्ष नेता के रूप में चैताली तिवारी भाजपा के आदर्शों पर चलते हुए सक्रिय भूमिका पालन करेंगी। भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने इसके लिए सभी को धन्यवाद दी। आसनसोल के जनता की बुनियाद सुविधा के लिए सभी के सहयोग से काम करेंगी।