आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव के दूसरा पैनल गौरी फोर ग्लोरी का गठन, अध्यक्ष पद के लिए गौरी शंकर अग्रवाल के नाम की घोषणा
आसनसोल । आश्रम मोड़ के पास स्थित पार्वती होटेल के सभाघर में शुक्रवार की रात गौरी फोर ग्लोरी बैनर तले आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चूनाव में गौरी शंकर अग्रवाल को अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से विपक्ष के तरफ से प्रतिद्वंदी बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता चेम्बर के सलाहकार पवन गुटगुटया ने की। विपक्ष का पैनल का संचालन करने और अन्य 30 पद के उम्मीदवार देने के लिए 5 सदस्यों की एक कमिटी का गठन किया गया। बैठक में सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए गौरी शांकर अग्रवाल की नाम सर्वसहमति से घोषित किया गया। गौरी फोर ग्लोरी पैनल की बैठक में फॉस्बेक्की के महासचिव सचिन राय, एसबीएफसीआई के महासचिव जगदीश बागड़ी, आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल, चेम्बर के वरिष्ठ सदस्य मनोहर पटेल, आसनसोल मर्चेंट्स चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिहरिया सहित 50 से अधिक चेम्बर के सदस्य उपस्तिथ थे। सब ने एक सुर में गौरी शंकर अग्रवाल के अध्यक्ष पद के समर्थन में आसनसोल चेम्बर की शान (ग्लोरी) को फिर से वापस लाने में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। झा पैनल का नामांकन पत्र जमा होने के बाद पवन गुटगुटिया, विनोद गुप्ता, सचिन राय, सतपाल सिंह कीर आदि मिल कर बाक़ी 30 पद के प्रतिद्वंदी की घोषणा करेंगे। इस मौके पर बिनोद गुप्ता ने कहा कि चेम्बर चुनाव के कार्यकारी कमेटी में युवा वर्ग का विशेश ध्यान रखा जाएगा। साधारण सदस्यों से सलाह कर के इलेक्शन मैनिफ़ेस्टो तैयार किया जायेगा। साथ साथ आसनसोल के व्यवसाइयों के हित में गौरी फोर ग्लोरी कर्तव्य निष्ठ रहेगा।