मेयर ने की कुल्टी बोरो कार्यालय का निरीक्षण
कुल्टी । आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय शनिवार को पहली बार कुल्टी बोरो कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने निगम के विभिन्न विभाग के अभियंताओं के साथ कुल्टी बोरो कार्यालय और स्टोर का निरीक्षण किया। इन जगहों पर उन्होंने बेकार पड़े वाहनों को ठीक कराकर उनका इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। अनावश्यक सामग्रियों का सरकारी नियमों के तहत नीलामी करने को कहा। इस दौरान उनके साथ भावी उपमेयर वशिमूल हक, कार्यपालक अभियंता आरके श्रीवास्तव, अभिजीत अधिकारी, सहायक अभियंता शुभाशीष चटर्जी सहित अन्य मौजूद थे।