कसाई मोहल्ला और चांदमारी के दुकानदारों के साथ हमेशा उनके साथ रहेंगे खड़े मलय घटक – सीके रेशमा
आसनसोल । हाल ही में आसनसोल के रेलपार इलाके के कसाई मोहल्ला, चांदमारी क्षेत्रों के सैकड़ों दुकानदारों को रेलवे की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें 25 तारीख तक उनको रेलवे की जमीन से हटने का निर्देश दिया गया है। नोटिस में उनको बताया गया है कि उनकी दुकान जिस जमीन पर हैं, वह रेलवे की है और रेलवे का कहना है कि वह अनाधिकृत रूप से वहां पर व्यवसाय कर रहे हैं। इस नोटिस के बाद वहां के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। इस संदर्भ में पार्षद सीके रेशमा रामाकृष्णन ने कहा कि शनिवार को आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने कसाई मोहल्ला और चांदमारी इलाके के सैकड़ो दुकानदारों को लेकर बैठक की और उनको आश्वासन दिया कि वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। ताकि उनके रोजी रोजगार पर किसी प्रकार की आंच न आए। आपको बता दें कि शनिवार को व्यापक आंधी तूफान आया था। इसके बावजूद मंत्री मलय घटक ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में कोई तब्दीली नहीं की और उन्होंने नोटिस से भयभीत दुकानदारों से कहा कि उनको हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही उन्होंने इस नोटिस के संदर्भ में भविष्य में क्या करना चाहिए इसे लेकर भी सलाह मशवरा दिया। मौके पर भावी उपमेयर वशिमूल हक, पार्षद उत्पल सिन्हा, फंसवी आलिया सहित अन्य मौजूद थे।