मंत्री मलय घटक ने आमरासोता पंचायत के नवनिर्मित भवन का किया उदघाटन
रानीगंज । मंत्री मलय घटक ने रविवार को रानीगंज के आमरासोता नवनिर्मित पंचायत समिति भवन का उदघाटन किया। आबसे यही से आमरासोता आंचल का सारा काम काज होगा। 15वें वित्त कमीशन द्वारा दिए गए 22 लाख की लागत से इस भवन को बनाया गया है। मंत्री मलय घटक के हाथों इस भवन का उदघाटन किया गया। समारोह के दौरान पश्चिम बर्दवान जिला सभाधिपति सुभद्रा बाउरी, रानीगंज के बीडियो अभिक बैनर्जी, रानीगंज पंचायत समिति अध्यक्ष विनोद नोनिया, अमरासोता पंचायत समिति प्रधान जिला परिषद सदस्य कालो बरण मंडल, पश्चिम बर्धमान तृणमूल युवा अध्यक्ष कौशिक मंडल, रानीगंज ग्रामीण युवा अध्यक्ष सनजीत मुखर्जी, तपन मुखर्जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे पश्चिम बंगाल वासियों के लिए 76 ऐसी योजनाएं बनाए हैं जो जन्म से लेकर मृत्यु तक इंसान के साथ रहते हैं। इनमें लक्ष्मी भंडार, स्वास्थ्य साथी ऐसी योजनाएं प्रमुख है। ममता बनर्जी चाहती है कि बंगाल की हर इंसान को इन पर योजनाओं का लाभ मिले। लेकिन केंद्र सरकार की योजनाओं को बंद करवाना चाहती हैं। लेकिन ममता बनर्जी ने अब तक एक भी योजना को बंद होने नहीं दिया है और राज्य सरकार ही इन सभी योजनाओं का खर्च वाहन कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में आसनसोल लोकसभा उपचुनाव हुए थे। जहां इस क्षेत्र की जनता ने टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को दिल खोल कर आशीर्वाद दिया था। इसके लिए मलय घटक ने यहां की जनता का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि सभी स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें और उन्होंने सबको आगे भी ऐसे ही टीएमसी को आशीर्वाद करते रहने की अपील की।