लोन से खरीदे गायों पर चोरों ने किया हाथ साफ, लोन की राशि बनी सरदर्द
सालानपुर । सालानपुर थाना क्षेत्र के देन्दुआ मोड़ नोनिया पारा में लोन निकाल कर अपने जीवीको को आधार दे रहे कपिल देव मंडल की दो गायों पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि बिगत बुधवार सुबह चोरो ने कपिल देव यादव की घर के बाहर खटाल में बंधी दो नये खरीद कर लायी गायों को चोरी कर लिया। घटना के बिषय में उनकी पत्नी छबि यादव ने बताया कि दो महीनों पहले उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस से उन्होंने एक लाख लोन लेकर एवं अपनी जमा पूंजी मिला कर 65 हजार एंव 50 हजार रुपये में दो जर्सी गाय खरीदा। जिससे घर मे जीविका का साधन हो। लेकिन बीते बुधवार सुबह जब वे उठ अपने खटाल में पहुंची तो वहां से दोनों गाय चोरी हो चुकी थी। मामले को लेकर पुलिस थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं गायों की चोरी हो जाने के बाद परिवारों के सामने लोन की राशि को चुकाने की समस्या उत्पन हो गई है। उन्होंने ने बताया कि घर की आय का साधन ही गाय की दूध थी। उनकी दूध को बेच कर ही परिवार एवं लोन की राशि दी जा रही थी। ऐसे में वह लोन की राशि कहां से देंगी और अपने परिवार को कैसे चलाएंगे।