मेयर बिधान उपाध्याय ने करायी नर नारायण सेवा
आसनसोल । स्टेशन रोड के 13 नम्बर मोड़ स्थित ऑल इंडिया आरपीएफ एसोसिएशन कार्यालय परिसर में बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की ओर प्रत्येक दिन नर नारायण सेवा के तहत 250 जरूरतमंदों को दोपहर का भोजन कराया जाता है। आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय सोमवार को स्टेशन रोड पर स्थित बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के नर नारायण सेवा में पहुंचे। सोमवार को उन्होंने बासुकीनाथ सेवा समिति में अपनी तरफ से जरूरतमंदों को भोजन करवाया। इस मौके पर बासुकीनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सज्जन जालुका, पवन गुटगुटिया, नितेश जालुका सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर बिधान उपाध्याय ने बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति और उनकी पूरी टीम को लगातार पिछले 6 साल से इस कार्य को करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि लगातार 6 वर्षों तक रोजाना हर मौसम में लोगों को भोजन करवाना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति यह कार्य करती आ रही है। इसके लिए उन्होंने सज्जन जालूका सहित उनकी पूरी टीम की सराहना की और निगम की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।