जेनेक्स एग्जॉटिका अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव में सर्वाधिक मत पूर्णेंदु चौधरी (टीपू) को मिला
आसनसोल । आसनसोल के कुमारपुर में स्थित जेनेक्स एक्सोटिका अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन का रविवार को चुनाव संपन्न हुआ। यहां कुल 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें से 23 ने जीत दर्ज की। पूर्णेंदु चौधरी उर्फ टीपू ने सर्वाधिक 213 मत प्राप्त किया।
विजयी उम्मीदवारों के नाम हैं
पूर्णेंदु चौधरी (टीपू) 213 वोट, गौतम बनर्जी 164 वोट,
अनूप मंडल 160 वोट, राधेश्याम तिवारी 151 वोट, उज्ज्वल मोनी मुखर्जी 139 वोट, त्रिदीप मंडल 128 वोट,
सजल कुमार राय 128 वोट, शंकर कुमार बसु 127 वोट, मदन मोहन भट्टाचार्य 124 वोट, राजेश त्रिवेदी 117 वोट, सौमेन सेन 116 वोट, देबमाल्या घोष ( राजा) 116 वोट,
मधु सुधन चक्रवर्ती 115 वोट, महेश प्रसाद बर्नवाल 110 वोट, संजय कुमार पोद्दार 109 वोट, पंकज बैश्य 109वोट,
अरुप देब 107 वोट, समीर कुमार ठाकुर 107 वोट, मुकुल भट्टाचार्जी 105 वोट, मलय दत्ता (खान) 105 वोट, बलबीर सिंह 102 वोट, कानन कुमार राय 98 वोट,
देबाशीष जमींदार 96 वोट प्राप्त कर विजयी हुए।