भाजपा पार्षद चैतल तिवारी ने विपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात, आसनसोल में एमएमआईसी बोर्ड गठन को लेकर की बातचीत
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद सह निगम विपक्ष नेता चैताली तिवारी बीते कुछ सप्ताह से आसनसोल नगर निगम में एमएमआईसी बोर्ड का गठन न होने को लेकर काफी मुखर रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने मेयर बिधान उपाध्याय को एक लीगल नोटिस भी भेजा था। जिसमें जल्द से जल्द मेयर इन काउंसिल का गठन करने की मांग की गई थी। अपनी इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए चैताली तिवारी ने सोमवार को कोलकाता के निजाम पैलेस में बंगाल विधानसभा में विपक्ष नेता और नंदीग्राम के भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान चैताली तिवारी ने शुभेंदु अधिकारी को गुलदस्ता देकर सम्मानित की। आसनसोल नगर निगम में चुनाव हो जाने के 3 महीना होने जा रहा। उसके बावजूद मेयर इन काउंसिल का गठन न करने का मुद्दा उठाया और उन से अनुरोध किया कि वह भी इस मुद्दे को प्राथमिकता के साथ उठाएं और मेयर इन काउंसिल गठन करने के लिए राज्य सरकार पर दबाव डाले। चैताली तिवारी का कहना है कि नगर निगम में एमएमआईसी बोर्ड का गठन न होने से लोगों को नागरिक सुविधाएं मिलने में परेशानी हो रही है और नगर निगम का कार्य बाधित हो रहा है।