रेलपार में दुकानों को खाली कराने के दिए गए रेलवे नोटिस के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने सौंपा डीआरएम को ज्ञापन
आसनसोल । आसनसोल मंडल रेलवे द्वारा रेलपार के कुरैशी मोहल्ला, चांदमारी आदि इलाकों के तकरीबन 400 व्यापारियों को हटने का नोटिस जारी किया गया था। इसे लेकर इन इलाकों के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजीत घटक के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल रेलवे डिविजन के डीआरएम परमानंद शर्मा से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में अभिजीत घटक के अलावा वशिमूल हक, उत्पल सिन्हा, सीके रेशमा रामाकृष्णन, फनसबी आलिया आदि भी उपस्थित थे। डीआरएम से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभिजीत घटक ने कहा कि मंगलवार की बैठक के दौरान डीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उनसे अनुरोध किया गया कि कुरैशी मोहल्ला चांदमारी डिपो पाड़ा आदि इलाकों के व्यापारियों को रेलवे द्वारा जो नोटिस जारी किया गया है। वह सरासर गैरकानूनी है क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह कहती है कि किसी को भी मुआवजा और पुनर्वास दिए बिना कहीं से हटाया नहीं जाना चाहिए। अभिजीत घटक ने कहा कि जिन दुकानों को हटाने का नोटिस दिया गया है। यह वह दुकानें है जो यहां तकरीबन बीते 100 सालों से बनी हुई है। ऐसे में अगर उनको यहां से हटा दिया जाए तो इन दुकानों पर निर्भरशील तकरीबन 5000 परिवारों का क्या होगा। उन्होंने बताया कि आज ज्ञापन सौंपते समय उन्होंने डीआरएम से अनुरोध किया है कि मानवता के खातिर इन लोगों की समस्याओं पर विचार किया जाए। इसके साथ ही अभिजीत घटक ने कहा कि अगर रेलवे द्वारा इन दुकानदारों की समस्याओं को सहानुभूति के साथ नहीं देखा गया और आने वाले समय में कानून व्यवस्था की स्थिति में कोई समस्या होती है तो इसकी जिम्मेदारी रेलवे को लेनी होगी।