हाई ड्रेन बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 67 नंबर वार्ड के पार्षद टुंपा चौधरी ने मंगलवार को मेयर बिधान उपाध्याय को ज्ञापन देने आई थी। मेयर के अनुपस्थिति में भावी उपमेयर वशिमूल हक को ज्ञापन सौंपा। टुंपा चौधरी ने कहा कि उनके वार्ड में एक हाइड्रेंन बनाने की सख्त जरूरत है। इसके साथ ही 120 फीट चौड़े उस ड्रेन को सीमेंट के स्लैब से ढकने की भी जरूरत है। उन्होंने उपमेयर से इन कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की ताकि इस क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।