नगर निगम के अस्थायी एवं ठेका कर्मियों को घर देने की मांग करते हुए चैताली तिवारी ने लिखा निगम कमिश्नर को पत्र
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की 27 नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए उन्होंने कमिश्नर से नगर निगम के अस्थायी एवं ठेका कर्मियों को घर मुहैया कराए जाने की अपील की। अपने पत्र में चैताली तिवारी ने कहा कि इससे पहले नगर निगम बोर्ड के अस्थायी एवं ठेका कर्मियों को घर एलॉट किए जाते थे। उन्होंने कहा कि पिछले बोर्ड के समय ऐसे करीब एक हजार बहुमंजिला घर बनाए गए थे। जिनको नगर निगम के अस्थायी एवं ठेका कर्मियों को बांटने थे। यह प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी थी। लेकिन वर्तमान बोर्ड ने 25 फरवरी से जब से अपना कार्यभार संभाला है। तब से यह प्रक्रिया रुक गई है। चैताली तिवारी ने कमिश्नर से इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने की अपील की ताकि नगर निगम के अस्थायी एवं ठेका कर्मियों को घर मिल सके।