गिरजा मोड़ के पास लगाया गया ठंडा पानी का मशीन
आसनसोल । आसनसोल के गिरजा मोड़ के पास मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की सहयोग से रोहित अग्रवाल अपनी मां स्व. आशा देवी अग्रवाल की याद में ठंडा पानी का मशीन लगाया। ठंडा पानी के मशीन का उदघाटन निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने फीता काटकर एवं पानी पीकर किया। मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा बहुत अच्छा काम कर समाज को नया दिशा दिखा रहा है। कभी जरूरतमंदों को खाना खिलाकर, कभी वस्त्र वितरण कर तो कभी आर्टिफिशियल लिम्प लगाकर जनता की मदद करते आते है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच हमेशा जरूरतमंदों के पास खड़ा होने की कोशिश करता है जिसके पास कोई नहीं होता है। जो कार्य सरकार को करना चाहिए। वह काम यह लोग करते है। इसलिए यह लोग बधाई के पात्र है। अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि इनलोगों की यह सोच आसनसोल को आगे बढ़ने में मदद करेगा। इस मौके पर राकेश केडिया, मुकेश शर्मा, विमल जालान, सुदीप अग्रवाल, आनंद पारीक, संदीप दारूका, अभिषेक केडिया, कुणाल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, आनंद अग्रवाल सहित अन्य मौजद थे।