सालानपुर में पानी की पाइप लाइन पर केंद्रित धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या का प्रयास
सालानपुर । सालानपुर थाना क्षेत्र के सबनपुर गांव के कर्मकार पाड़ा में पानी की पाइप लाइन बिछाने को लेकर दो परिवारों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति को चाकू से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर आकर मामला शांत किया। घायल व्यक्ति को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार सबनपुर गांव के कर्मकार पाड़ा में पानी के पाइप बिछाने को लेकर गांव के ही सागर कर्मकार एवं सुबल चंद्र घोष के बीच हाथापाई हो गया। इसी बीच सागर कर्मकार ने चाकू से सुबल चंद्र घोष के ऊपर वार कर दिया। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर दोनों तरफ से तनाव बना हुआ है। घायल सुबल चंद्र घोष के बेटे राज कुमार घोष ने कहा कि सागर कर्मकार हमारी पाइपलाइन काट दी और कनेक्शन ले लिया। वे इसकी रिपोर्ट करने के लिए पंचायत गए थे। इसी को लेकर उनके पिता पर चाकू से वार कर दिया। परिणामस्वरूप उनके पिता के सर, पैर और हाथ में चोटें आईं। उन्हें अभी आसनसोल जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।