शहर के हाई ड्रेनों का निगम टीम ने किया निरीक्षण
आसनसोल । बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में आसनसोल वासियों को बीते साल के कड़वे अनुभव न झेलना पड़े इसके लिए आसनसोल नगर निगम पूरी तरह से मुस्तैद है। गुरुवार को मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, अभिजीत घटक, वशिमूल हक, पार्षद गुरुदास चटर्जी सहित निगम के अभियंताओं ने आसनसोल शहर के विभिन्न हाई ड्रेन का मुआयना किया। आसनसोल के शताब्दी पार्क हाई ड्रेन, बस्तिन बाजार एवं मुर्गाशाल हाई ड्रेन का जायजा लिया गया। मेयर ने पत्रकारों को बताया कि बीते साल की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आसनसोल नगर निगम पूरी तरह से कटिबद्ध है। जब से इस बोर्ड का गठन हुआ है। तभी से गारुई नदी के साफ सफाई की जा रही है। बीते 1 महीने से नगर निगम की तरफ से नदी की साफ सफाई की जा रही है। वह आशा करते हैं कि इस साल लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।