आसनसोल में फिर लगने जा रहा दुआरे सरकार 21 से
आसनसोल में फिर लगने जा रहा दुआरे सरकार 21 से
आसनसोल । गुरुवार को आसनसोल नगर निगम में मेयर विधान उपाध्याय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जहां 21 मई से फिर से दुआरे सरकार योजना के तहत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर कैंप लगाया जाएगा। गुरुवार की बैठक में विभिन्न विभागों के अभियंता और अधिकारी उपस्थित थे। दुआरे सरकार कैंप के तहत जिनका नाम लक्ष्मी भंडार परियोजना के तहत पंजीकृत नहीं हुआ है या जिनके पास स्वास्थ्य शादी कार्ड नहीं है। इन सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। फैसले के अनुसार सरकार के कैंप विभिन्न पंचायतों, नगर निगम और बीडियो कार्यालय में लगाए जाएंगे। इन कैंपों के जरिए राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे शिक्षाश्री, कन्याश्री, रूपश्री, जोहार आदि का लाभ लोगों को मिलेगा। इसके अलावा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, लक्ष्मी भंडार, कृषक बंधु की नई योजना नि:शुल्क सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पंजीकरण कृषि जमीन का म्यूटेशन और रिकॉर्ड में छोटी मोटी गलतियों में सुधार नए, बैंक खाता खोलने की सुविधा आदि प्रदान की जाएगी। इन सभी कार्यों के लिए लोग आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को कहा कि राज्य सरकार के दिये जा रहे निर्देश पर योजनाओं का लाभ मिलेगा।